माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में तकनीकी खराबी से विश्वभर में विमान सेवाएं और कॉर्पोरेट कामकाज प्रभावित
नई दिल्ली । शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलीकास्ट, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है। भारत समेत विश्वभर में एयरपोर्ट पर चेक-इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है, जिससे फ्लाइट्स या तो लेट हो रही हैं या कैंसिल की जा रही हैं।
भारत में, 5 प्रमुख एयरलाइंस- इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सेवाएं इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों को इन सेवाओं के ना मिलने से काफी परेशानी हो रही है।
हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनियों ने वायरस अटैक की सूचना दी है। सिस्टम ब्लू स्क्रीन में आने के बाद बार-बार रीस्टार्ट हो रहे हैं। हैदराबाद में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले दो घंटे तक सिस्टम बंद रखने को कहा है।
इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर डाउन: टिकट बुकिंग और सेवाएं ठप्प
इंडिगो एयरलाइंस ने सर्वर डाउन होने के कारण टिकट बुकिंग से लेकर अन्य सभी सेवाएं ठप्प होने की सूचना दी है। एयरलाइंस ने इस संबंध में एडवायजरी जारी की है, जिससे यात्रियों को ताजा जानकारी प्राप्त हो सके।