Entertainment

Girl took off her clothes in college: कॉलेज में अंडरवियर पहनकर खुलेआम घूम रही थी लड़की, मामले में आया बड़ा अपडेट

Girl took off her clothes in college: वहीं इस पर खबरें थी कि महिला ने बुर्का पहनने के विरोध के रूप में अंडरवियर में घूमने का फैसला किया था। क्योंकि 1979 की इस्लामिक क्रांति के दौरान गर्दन और सिर कवर करना जरूरी हो गया है।

नईदिल्ली: The girl took off her clothes in college, तेहरान के एक कॉलेज में अंडरवियर पहनकर घूमने वाली महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। बताया गया है कि वह बीमार है। तेहरान की एक यूनिवर्सिटी में महिला के अर्धनग्न घूमने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं इस पर खबरें थी कि महिला ने बुर्का पहनने के विरोध के रूप में अंडरवियर में घूमने का फैसला किया था। क्योंकि 1979 की इस्लामिक क्रांति के दौरान गर्दन और सिर कवर करना जरूरी हो गया है

मंगलवार को ईरान की न्यायपालिका ने बताया है कि उसने कपड़े उतारकर घूमने वाली छात्रा के खिलाफ कार्यवाही नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने कहा, ‘यह देखते हुए कि उसे अस्पताल ले जाया गया था और पता चला कि वह बीमार है। उसे परिवार के हवाले कर दिया गया है…। और कोई भी कानूनी मामला उसके खिलाफ दाखिल नहीं किया गया है।

बता दें कि नवंबर की शुरुआत में वीडियो सामने आया था। बताया जा रहा था कि घटना तेहरान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने यूनिवर्सिटी में सुरक्षाबलों की तरफ से मारपीट किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन के तौर पर यह कदम उठाया था। खबरें थीं कि सुरक्षाबलों ने पाया था कि महिला ने हिजाब नहीं पहना रखा था। साथ ही महिला घायल भी हो गई थी।

ईरानी पत्रकार मसीह अलिनेजाद ने घटना का वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘ईरान में एक छात्रा का उसकी यूनिवर्सिटी की मोरल पुलिस ने हिजाब को लेकर उत्पीड़न किया। उसने कपड़े उतारकर कैम्पस में अंडरवियर में घूमकर विरोध प्रदर्शन किया…। उनका फैसला ईरान की महिलाओं की आजादी की जंग याद दिलाता है। हां हम अपने शरीर का इस्तेमाल एक हथियार की तरह शासन से लड़ने के लिए कर सकते हैं, जो बाल दिखने के कारण महिलाओं को मार देता है।’

https://twitter.com/account/access

https://twitter.com/account/access

https://twitter.com/i/status/1852804642549252363https://twitter.com/i/status/1852804642549252363

https://twitter.com/account/access

Related Articles