एक्टर मुकुल देव का निधन: 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

मुंबई। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे बीते कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और आईसीयू में भर्ती थे। देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभिनेता विंदू दारा सिंह ने मुकुल देव के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, “मुकुल एक बेहद शानदार इंसान और प्रतिभाशाली अभिनेता थे। उनके जाने से हमें गहरा दुख पहुंचा है।” सोशल मीडिया पर भी सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म ‘दुश्मन’ से की थी और उसके बाद उन्होंने ‘कर्ज’, ‘कृांतिवीर’, ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में अभिनय किया। टीवी पर भी वे ‘सस्पेंस थ्रिलर’, ‘कहानी शांति की’, और ’21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897′ जैसे शोज़ का हिस्सा रहे।
वे अपने गंभीर और नेचुरल अभिनय के लिए जाने जाते थे। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें बॉलीवुड से लेकर पंजाबी और तेलुगू सिनेमा तक पहचान दिलाई।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनके निधन से इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली कलाकार और अच्छा इंसान खो दिया है।