टीटीपी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला: घात लगाकर 18 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या, संगठन ने दी नई धमकी

इस्लामाबाद, । पाकिस्तान में आतंकवाद एक बार फिर सिर उठा रहा है। खबर है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना पर घात लगाकर जानलेवा हमला किया, जिसमें 18 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला पाकिस्तान-अफगान सीमा के नजदीकी पहाड़ी इलाके में हुआ, जहां TTP के उग्रवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
स्थानीय सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने पहले सेना के गश्ती दल पर बम विस्फोट किया और उसके बाद भारी गोलीबारी की। मारे गए सैनिकों में कई वरिष्ठ जवान भी शामिल बताए जा रहे हैं। इस हमले के बाद TTP ने बयान जारी कर चेतावनी दी है कि जो भी पाकिस्तानी सेना हमारे इलाके में आएगा, उसे मारा जाएगा।
पाकिस्तान सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है। सुरक्षा एजेंसियां अब सीमा क्षेत्रों में कड़ी निगरानी और सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।



