सरेंडर या मौत का जाल? : राफा सुरंग में फंसे हमास के 200 लड़ाके, इजरायली सेना ने शुरू किया सीमेंट और बारूद से भराव

यरुशलम/गाजा। गाजा पट्टी के राफा इलाके में तनाव चरम पर है। खबरों के मुताबिक लगभग 200 हमास लड़ाके भूमिगत सुरंगों में फंसे हुए हैं, जबकि इजरायली सेना (IDF) ने इन सुरंगों के मुहानों को सीमेंट और विस्फोटक (बारूद) से भरना शुरू कर दिया है। यह अभियान राफा सीमा क्षेत्र में जारी है, जहां इजरायल ने हाल के दिनों में हमास के ठिकानों पर सबसे तीव्र सैन्य कार्रवाई की है।

सूत्रों के अनुसार इजरायली सेना सुरंगों को पूरी तरह सील कर रही है ताकि कोई भी आतंकी बाहर न निकल सके। वहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हमास लड़ाकों के सामने अब दो ही विकल्प हैं सरेंडर करना या मौत को गले लगाना। मिस्र और संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से मध्यस्थता की कोशिशें जारी हैं, लेकिन सुरंगों में फंसे आतंकियों तक संपर्क नहीं हो पा रहा। राफा ऑपरेशन को अब तक का सबसे जटिल और खतरनाक सुरंग युद्ध बताया जा रहा है। इस घटनाक्रम के बाद गाजा में मानवीय संकट और गहरा गया है, जबकि इजरायल ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई जारी रखने का ऐलान किया है।

Exit mobile version