ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 स्थित एक सोसायटी में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मणिपुर की युवती लुंजेना ने अपने लिव-इन पार्टनर, साउथ कोरिया के नागरिक डक जी की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों पिछले कुछ समय से साथ रह रहे थे।
लिव-इन रिलेशनशिप में थे दोनों
पुलिस के अनुसार, मृतक डक जी एक मोबाइल कंपनी में मैनेजर था और वह पिछले करीब 10 वर्षों से भारत में रह रहा था। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 की सोसायटी में वह मणिपुर की युवती लुंजेना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
शराब के नशे में हुआ विवाद
घटना की रात दोनों ने शराब पी थी, जिसके बाद किसी बात को लेकर तीखा विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर युवती ने रसोई में रखे चाकू से डक जी पर हमला कर दिया। चाकू लगने से डक जी गंभीर रूप से घायल हो गया।
खुद अस्पताल लेकर पहुंची युवती
घटना के बाद लुंजेना खुद घायल डक जी को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
युवती का आरोप: शराब पीकर करता था मारपीट
पुलिस पूछताछ में युवती ने दावा किया है कि डक जी शराब के नशे में उसके साथ अक्सर मारपीट करता था और घटना वाले दिन भी उसने उसके साथ हिंसा की, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस जांच में जुटी
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों के बीच पहले से कोई घरेलू हिंसा की शिकायत थी या नहीं घटना आत्मरक्षा में हुई या जानबूझकर हत्या की गई। मौके पर मौजूद सबूत और सीसीटीवी फुटेज क्या संकेत देते हैं। फिलहाल यह मामला लिव-इन रिलेशनशिप, घरेलू हिंसा और अंतरराष्ट्रीय नागरिक से जुड़ी हत्या होने के कारण काफी संवेदनशील माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज वारदात: मणिपुर की युवती ने साउथ कोरियाई नागरिक की चाकू मारकर हत्या की
