पाकिस्तान को आतंक का प्रायोजक देश घोषित किया जाए : माइकल रुबिन

पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन का कड़ा बयान

अमेरिका के लिए पाकिस्तान का कोई रणनीतिक महत्व नहीं

वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक मामलों पर अपनी बेबाक राय के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान को लेकर बेहद कड़ा और तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का पाकिस्तान के साथ खड़े रहने का अब कोई रणनीतिक तर्क नहीं बचा, बल्कि उसे तुरंत स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज़्म (आतंकवाद प्रायोजक देश) घोषित कर देना चाहिए।

पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा देता है

माइकल रुबिन ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकी नेटवर्कों को शरण, सहायता और समर्थन देता आया है। इसलिए अमेरिका को अपनी नीति में बदलाव कर पाकिस्तान को उन देशों की सूची में डालना चाहिए जो दुनिया में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।

पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर पर भी निशाना

रुबिन ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को लेकर भी बेहद सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर असीम मुनीर अमेरिका आते हैं, तो उनका सम्मान नहीं बल्कि गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पाक सेना और ISI क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगातार शामिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल

माइकल रुबिन का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका–पाकिस्तान संबंध पहले से ही ठंडे दौर में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अमेरिकी प्रशासन इस दिशा में कोई कदम उठाता है, तो इसका दक्षिण एशिया की राजनीति पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। यह बयान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की भूमिका और विश्व में उसकी छवि को लेकर नई बहस को जन्म दे रहा है।

Exit mobile version