WTM लंदन 2025 में मध्य प्रदेश की शानदार प्रस्तुति
लंदन/भोपाल। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के नेतृत्व में ‘अतुल्य भारत का हृदय’ मध्य प्रदेश ने वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट (WTM) लंदन 2025 में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। यह प्रतिष्ठित वैश्विक ट्रैवल शो 4 से 6 नवंबर तक एक्सेल लंदन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, ट्रैवल ऑपरेटर और पर्यटन नीति निर्माता शामिल हैं।
मध्य प्रदेश पैवेलियन का उद्घाटन यूनाइटेड किंगडम में भारत के उप उच्चायुक्त श्री कार्तिक पांडे ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. इलैयाराजा टी (IAS) सहित कई प्रमुख ट्रैवल और टूर पार्टनर्स मौजूद रहे।
WTM के पहले ही दिन मध्य प्रदेश पैवेलियन में भारी उत्साह देखने को मिला। देश-विदेश के ट्रैवल ट्रेड पार्टनर्स, टूर ऑपरेटर्स और मीडिया प्रतिनिधियों ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जीवंत लोक संस्कृति, आध्यात्मिक स्थलों, वन्यजीव पर्यटन और इको-टूरिज्म स्थलों में गहरी रुचि दिखाई।
राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मध्य प्रदेश की विविधता वन, धरोहर, तीर्थ और परंपरा हमारे पर्यटन की आत्मा है। WTM जैसे मंच राज्य की ब्रांड छवि को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
WTM में मध्य प्रदेश की भागीदारी को वैश्विक पर्यटन नेटवर्क में राज्य की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
अतुल्य भारत का हृदय’ के रूप में विश्व मंच पर गूंजा मध्य प्रदेश पर्यटन
