World
बांग्लादेश: हिंदू कैंप पर जिहादी हमला, महिलाओं और बच्चों पर बम से हमला
बांग्लादेश। बांग्लादेश में एक हिंदू कैंप पर जिहादी आतंकियों ने बम से हमला कर दिया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं की मौत हो गई। यह हमला एक ऐसे कैंप पर किया गया जो विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए था।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। जमात-ए-इस्लाम जैसे संगठनों पर लगातार हिंसा भड़काने और निर्दोष महिलाओं व बच्चों को निशाना बनाने का आरोप लग रहा है। इस हमले के बाद हिंदू समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया है, और लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
देखें वीडियो लिंक https://x.com/SonOfBharat7/status/1821972028880253104?t=qA8nLJ4M0yVY7Omx5PM8ew&s=08