World

यूएन में भारत का कड़ा जवाब: पाकिस्तान के पाखंड पर भड़की भारत की प्रथम सचिव भविका मनगलानंदन,  जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं

संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क। भारत ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की दोगली और पाखंड भरी नीति पर कड़ा प्रहार किया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए भारत की प्रथम सचिव भविका मनगलानंदन ने पाकिस्तान को सख्त शब्दों में चेताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों को अब और नहीं छिपाया जा सकता। भविका मनगलानंदन ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में उसकी फौजें और प्रॉक्सी लगातार निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रही हैं, जो केवल अपने बुनियादी अधिकारों की मांग कर रहे हैं। यह दमन और अत्याचार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि उसे तुरंत अपने कब्जे वाले इलाकों में हो रहे मानवाधिकार हनन, संसाधनों की लूट और सैन्य दमन को बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि PoK की जनता अब पाकिस्तानी शासन की बर्बर नीतियों के खिलाफ खुली बगावत में उतर चुकी है, और यह सच्चाई अंतरराष्ट्रीय समुदाय से छिपाई नहीं जा सकती।।भारत ने अपने रुख को दोहराते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा हैं। पाकिस्तान चाहे जितनी भी झूठी बयानबाजी करे, यह सच्चाई कभी नहीं बदलेगी। इस बयान के साथ भारत ने संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को अपनी सीमाओं में हो रहे आतंकी प्रशिक्षण शिविरों और चरमपंथी गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए, न कि भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना।

Related Articles