
रूसी राजदूत अलीपोव बोले — दुनिया चाहती है भारत-रूस जैसी भरोसेमंद साझेदारियाँ
नई दिल्ली। भारत और रूस के बीच दशकों पुरानी रणनीतिक साझेदारी अब नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रही है। भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि दुनिया भारत-रूस जैसी विश्वसनीय और दीर्घकालिक साझेदारियों की ओर देख रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रूस आने वाले वर्षों में भारत के साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग को और मज़बूत करेगा।
अलीपोव ने बताया कि रूस, भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए पाँचवीं पीढ़ी के Su-57 लड़ाकू विमानों के स्थानीय उत्पादन का समर्थन करने को तैयार है। यह पहल भारत की एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) परियोजना को गति देगी और मेक इन इंडिया रक्षा नीति को मजबूती प्रदान करेगी।
राजदूत ने कहा कि भारत-रूस संबंध केवल रक्षा क्षेत्र तक सीमित नहीं, बल्कि ऊर्जा, विज्ञान, अंतरिक्ष और शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों में भी सहयोग लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच पारस्परिक विश्वास और समान हितों पर आधारित संबंध वैश्विक स्थिरता के लिए उदाहरण हैं।





