
चटगांव/ढाका (बांग्लादेश):। बांग्लादेश के चटगांव शहर से मानवता को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। बीती रात हिंदू समुदाय के कई घरों को बाहर से कुंडियां लगाकर आग के हवाले कर दिया गया। इस हिंसक घटना में अब तक हुए नुकसान का सटीक आंकलन नहीं हो पाया है, लेकिन घटनास्थल से सामने आए दृश्य अत्यंत भयावह हैं। जले हुए घर, उठती लपटें, और चारों ओर मवेशियों व मुर्गियों के जले शव पड़े दिखाई दे रहे हैं। पूरे इलाके में करुण क्रंदन और भय का माहौल व्याप्त है।
पुलिस-फायर ब्रिगेड नदारद, पीड़ितों को आग बुझाने से भी रोका गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान न तो पुलिस मौके पर दिखाई दी और न ही फायर ब्रिगेड की कोई मदद पहुंची। हालात इतने गंभीर थे कि जिन लोगों के घर जल रहे थे, उन्हें भी आग बुझाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे स्थानीय हिंदू समुदाय में आक्रोश और असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, भारत से मदद की गुहार
ढाका और चटगांव में रह रहे हिंदुओं ने वीडियो भेजकर अपनी जान बचाने की अपील की है। इन वीडियो में लोग भारत सरकार से किसी भी तरह सुरक्षित निकालने की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि बांग्लादेश में अब हिंदुओं के प्राण और सम्मान दोनों ही सुरक्षित नहीं हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
ढाका में विरोध प्रदर्शन, सैकड़ों हिंदू सड़कों पर उतरे
प्राणों के स्पष्ट खतरे के बावजूद, आज ढाका में सैकड़ों हिंदू महिलाएं, पुरुष और बच्चे सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर है। यह घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।



