World

हिलेरी क्लिंटन ने कमला को दूरदर्शी….ट्रंप को भगौड़ा बता दिया

शिकागो । शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन चल रहा है। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अपनी पार्टी से राष्ट्रपति के दावेदार कमला हैरिस का खुलकर समर्थन किया। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बख्शने की की मूड में नहीं दिखी है। जहां, कमला को उन्होंने दूरदर्शी बताया वहीं ट्रंप को भगौड़ा बता दिया है। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने कन्वेंशन को संबोधित किया और लोगों से कमला हैरिस और टिम वाल्ज को जिताने की अपील की। 50000 लोगों की भीड़ उन्होंने कहा कि ‘आजादी,’ ‘लोकतंत्र,’ और ‘अमेरिका’ के लिए कमला और टीम जिताएं।
पूर्व विदेश मंत्री और प्रथम महिला रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन ने हैरिस के तारीफों के जमकर कसीदे गढ़े। उन्होंने इतना तक कह दिया कि कमला के पास अमेरिका को आगे ले जाने के लिए चरित्र, अनुभव और दूरदृष्टि है। क्लिंटन ने देशभर के हजारों डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं और सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा बताया कि हमदोनों (कमला और क्लिंटन) ने साथ में वकालत शुरू की थी। मैं उनकी ईमानदारी को जानती हूं।
क्लिंटन ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए कमला को डेमोक्रेट का उम्मीदवार बनाने के लिए देश भर से हजारों डेमोक्रेटिक नेताओं और सदस्यों का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि 76 क्लिंटन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। डोनाल्ड ट्रंप से उन्हें हार मिली थी।
‘मैं उनके दिल और उनकी ईमानदारी को जानती हूं। हम दोनों ने वकालत के दिनों में उन बच्चों की मदद करना शुरू किया, जिनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था या जिनकी उपेक्षा की जा रही था। इस तरह का काम आपको बदल देता है। वे बच्चे हमेशा के लिए आपके दिलों-दिमाग में बस जाते हैं। कमला हर उन बच्चों की उम्मीद हैं, जिनकी उन्होंने रक्षा की। हर उस परिवार की मदद की, हर उस समुदाय की सेवा की।
‘वे हार्ड वर्किंग फैमली की दैनिक खर्च कम करने के लिए दिन-रात एक कर देंगी। वह हर अमेरिकियों के लिए हाई पेड वाली नौकरियों के नए दरवाजें खोलेंगी। और, हां, वह पूरे देश में गर्भपात के अधिकारों को बहाल करेंगी।
‘हमारा संविधान कहता है कि राष्ट्रपति का काम ‘कानूनों को ईमानदारी से पालन कराना होता है’ आप ध्यान रखना कि आपके किसके साथ हैं, बस बता दूं कि कमला को उन सभी बच्चों, परिवारों और अमेरिका की परवाह है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को केवल अपनी।

Related Articles