World

पहले डैनियल्‍स अब माइकल ने बढ़ाई ट्रंप की मुसीबत

वॉशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वजह ये है कि पहले एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली स्टॉर्मी डैनियल्स ने ट्रंप की मुसीबत बढ़ाई थी अब उनके सहयोगी माइकल कोहेन ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ट्रंप के फिक्सर रहे माइकल कोहेन ने स्टॉर्मी डैनियल्स मामले को छिपाने के लिए ‘कैच एंड किल’ स्कीम शुरू की थी, जिसमें अख़बारों और पत्रिकाओं के संपादकों को खबर रोकने के लिए पैसे दिए गए थे। कोहेन के इस दावे से ट्रंप की परेशानी और बढ़ सकती है। बता दें कि एडल्‍ट फिल्‍म एक्‍ट्रेस स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स ने दावा किया था कि उनका डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ शारीरिक संबंध बने थे। हालांकि, डोनाल्‍ड ट्रंप इस आरोप को लगातार खारिज करते आए हैं। अब माइकल कोहेन ने हश मनी पेमेंट मामले में मैनहट्टन कोर्ट में चौंकाने वाले दावे किए हैं।
माइकल कोहेन की ओर से कोर्ट में किए गए दावे से डोनाल्‍ड ट्रंप से जुड़े हश मनी केस में अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति के खिलाफ मजबूत आधार बन सकता है। एडल्‍ट फिल्‍म एक्‍ट्रेस स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स के दावे को मीडिया और लोगों की निगाहों से दूर रखने के लिए उन्‍हें 1.30 लाख अमेरिकी डॉलर (1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा) का भुगतान किया गया था। माइकल कोहेन ने कोर्ट में ट्रंप टावर के 26वें फ्लोर का खासतौर पर जिक्र किया। कोहेन ने बताया कि ट्रंप टावर की 26वीं मंजिल पर उनकी अमेरिकन मीडिया इंक के सीईओ डेविड पेकर (नेशनल एनक्‍वायरर के पूर्व प्रकाशक) और डोनाल्‍ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी। यहीं पर ‘कैच एंड किल’ स्‍कीम का आगाज किया गया था। पेकर भी इस बारे में पहले जिक्र कर चुके हैं। कोहेन ने प्‍लान के बारे में विस्‍तार से बताया। दरअसल, डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ नकारात्‍मक खबरों को दबाने या फिर छुपाने के लिए अखबारों और पत्रिकाओं के संपादकों को पैसे देने की व्‍यवस्‍था की गई थी। इसे ‘कैच एंड किल स्‍कीम’ के तौर पर जाना गया। कोर्ट के समक्ष माइकल कोहेन के बयान के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप के बचने के रास्‍ते बंद हो सकते हैं।

Related Articles