अरुणाचल प्रदेश पर चीन का आपत्तिजनक बयान, भारत का अपमान, नई उकसावेभरी टिप्पणी से तनाव बढ़ा

माओ निंग ने फिर दोहराए झूठे दावे, भारत ने बताया पूरी तरह आधारहीन

नई दिल्ली। चीन एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अरुणाचल प्रदेश पर पुराना विवाद दोहराते हुए चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। माओ निंग ने दावा किया कि भारत ने अरुणाचल प्रदेश को अवैध तरीके से बसाया है, यह क्षेत्र भारत का Illegal Setup है और तथाकथित Zangnan पर चीन का अधिकार है। चीन की यह टिप्पणी न केवल असत्य है बल्कि भारत की संप्रभुता पर सीधा attack मानी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार चीन लगातार ऐसे भड़काऊ बयान देकर सीमा क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की कोशिश करता है।

भारत स्पष्ट कर चुका है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और चीन के किसी भी दावे का कोई कानूनी या ऐतिहासिक आधार नहीं है। चीन की यह भाषा भारतीय जनता के लिए अपमानजनक है और इसे अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के विरुद्ध माना जा रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि चीन की यह रणनीति विस्तारवादी नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पड़ोसी देशों पर दबाव बनाना है। भारत ने पहले भी ऐसे दावों को कड़े शब्दों में खारिज किया है और इस बार भी जवाब की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version