नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर आतंक के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार भारतीय सेना ने म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में चीन समर्थित उग्रवादी संगठनों, उल्फा (इंडिपेंडेंट) और एनएससीएन (के) के ठिकानों पर सुबह-सुबह बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार इन हमलों में उल्फा-आई की पूर्वी कमान का मुख्यालय पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है। शुरुआती रिपोर्टों में यह भी पुष्टि हुई है कि कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं, जबकि कुछ आतंकियों के घायल होने की भी खबर है।
सैन्य सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई सीमापार आतंकी गतिविधियों और पूर्वोत्तर भारत में अस्थिरता फैलाने वाले नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से की गई है। माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों की साझा योजना के तहत अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई से भारत ने एक बार फिर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सीमापार से आतंक फैलाने वालों को अब कहीं भी सुरक्षित पनाह नहीं मिलेगी।
ब्रेकिंग न्यूज: भारत की बड़ी कार्रवाई, म्यांमार में आतंकियों पर ‘बिग सर्जिकल स्ट्राइक्स’
