बांग्लादेश: नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को इस्लामिक कट्टरपंथियों की धमकी, ‘भागने के लिए 5 मिनट भी नहीं मिलेंगे’

ढाका। बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता और अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को लेकर हालात तेजी से गंभीर होते जा रहे हैं। हाल ही में महिला आयोग की प्रगतिशील सिफारिशों को लेकर यूनुस पर इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों का जबरदस्त दबाव बना है। कट्टरपंथी पार्टियों ने खुली धमकी दी है कि यदि यूनुस पीछे नहीं हटे तो “भागने के लिए 5 मिनट भी नहीं मिलेंगे।”

माना जा रहा है कि यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार महिला अधिकारों और सामाजिक सुधारों पर काम कर रही है, जिसमें महिला आयोग द्वारा महिलाओं को धार्मिक-सामाजिक बराबरी दिलाने संबंधी सिफारिशें प्रमुख हैं। इन्हीं सिफारिशों के चलते देश के कई कट्टरपंथी संगठनों में बौखलाहट देखी जा रही है।

धमकियों का दौर सिर्फ राजनीतिक नहीं रहा, अब कई संगठन मोहम्मद यूनुस से नोबेल पुरस्कार वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #RevokeNobelFromYunus जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जहां यूनुस की नीतियों को “धार्मिक मूल्यों के विरुद्ध” बताया जा रहा है।

बांग्लादेश राजनीतिक संकट 2025 की इस बड़ी कहानी को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। मानवाधिकार संगठनों और यूनाइटेड नेशंस से जुड़े कुछ संगठनों ने बांग्लादेश सरकार से यूनुस की सुरक्षा सुनिश्चित करने और धार्मिक असहिष्णुता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मोहम्मद यूनुस, जिन्हें ग्रामीण बैंकिंग मॉडल और महिला सशक्तिकरण के लिए नोबेल पुरस्कार मिल चुका है, इस समय बांग्लादेश की संवेदनशील राजनीतिक स्थिति के केंद्र में हैं। अब यह देखना अहम होगा कि सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस गंभीर संकट पर क्या रुख अपनाते हैं।

Exit mobile version