World

बलोच आर्मी का बड़ा हमला: चीन से पाकिस्तान जा रहे ट्रकों में लगाई आग, चेतावनी– “बलोचिस्तान में घुसे तो राख कर देंगे”

इस्लामाबाद/बलोचिस्तान: पाकिस्तान के अशांत बलोचिस्तान क्षेत्र में एक बार फिर बलोच विद्रोहियों ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) से जुड़े काफिलों को निशाना बनाकर हिंसा की नई लहर छेड़ दी है। बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने चीन से पाकिस्तान जा रहे हथियारों और सैन्य सामग्री से लदे ट्रकों में आग लगा दी।

इस हमले को लेकर BLA ने दावा किया है कि ये सभी ट्रक चीन से सैन्य सामान लेकर पाकिस्तान की सेना के लिए भेजे जा रहे थे, जिन्हें बलोचिस्तान के रास्ते ले जाया जा रहा था। BLA ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि “अब अगर कोई चीनी ट्रक बलोचिस्तान की सीमा में दाखिल होगा, तो वह यहीं राख बना दिया जाएगा।”

CPEC के खिलाफ बढ़ती बगावत, सुरक्षा पर सवाल

बलोच आर्मी का यह हमला सिर्फ ट्रकों पर नहीं बल्कि चीन-पाकिस्तान के बीच बन रहे बहुचर्चित CPEC प्रोजेक्ट पर सीधा हमला माना जा रहा है। बलोच विद्रोही लंबे समय से इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि इससे बलोच जनता का शोषण हो रहा है और बाहरी ताकतों को फायदा पहुंच रहा है।

पाकिस्तान सरकार और सेना की मुश्किलें बढ़ीं

इस हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों और सेना की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि जिस तरह से BLA ने आगजनी और धमकी दी है, उससे साफ है कि वह अब CPEC ट्रांजिट रूट को निशाना बनाकर चीन के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना चाहती है।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना चीन-पाकिस्तान के रिश्तों और बलोचिस्तान में चीन की मौजूदगी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Related Articles