
वाशिंगटन । अमेरिका ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सोमालिया में सक्रिय 10 आतंकियों को एयरस्ट्राइक में मार गिराया है। यह कार्रवाई उन आतंकी गुटों के खिलाफ की गई, जो लंबे समय से क्षेत्र में हिंसा, अस्थिरता और आम नागरिकों पर हमलों के लिए जिम्मेदार माने जा रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सेना ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर मिसाइल हमला किया, जिसमें आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए। हमले की खास बात यह रही कि इसमें किसी निर्दोष नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आतंक के भ्रम और हकीकत
आतंकी संगठन जिस कट्टरपंथी सोच और झूठे धार्मिक भ्रम के सहारे युवाओं को बरगलाते हैं, वही सोच इस कार्रवाई के साथ धराशायी होती दिखी। जिन ताकतों को ये आतंकी “रक्षक” या “आसमानी मदद” समझते थे, वही उनके लिए विनाश का कारण बन गईं।
आतंकवाद के खिलाफ संदेश
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और दुनिया के किसी भी कोने में छिपे आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई को वैश्विक सुरक्षा के लिहाज़ से अहम कदम माना जा रहा है, क्योंकि सोमालिया लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का बड़ा केंद्र बना हुआ है।
साफ संदेश: आतंक का अंजाम तय
यह एयरस्ट्राइक सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंक फैलाने वालों के लिए कड़ा संदेश है, कि हिंसा, कट्टरता और निर्दोषों के खून का रास्ता अंततः विनाश की ओर ही जाता है।



