World

अरबपति बिल गेट्स से तलाक के बाद अब मेलिंडा कारोबार से भी होंगी अलग

फाउंडेशन के को-चेयरमैन पद से देंगी इस्तीफा, 100000 करोड़ मिलेंगे
नई दिल्ली । दुनिया के जाने माने अरबपति और समाजसेवी बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स को अलग हुए ती साल से ज्यादा हो चुके है। अब मेलिंडा, बिल गेट्स के व्यापार व परोपकारी गतिविधियों से भी अलग हो रही हैं। मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। यह संगठन दुनिया में प्रभावशाली संगठनों में से एक है। मेलिंडा फ्रेंच ने अपने एक्स पर पोस्ट किया कि फाउंडेशन में उनके काम का आखिरी दिन 7 जून होगा।
मेलिंडा फ्रेंच ने कहा कि यह फैसला उन्होंने सोच-समझकर लिया है क्योंकि यह इतना आसान नहीं था लेकिन, यह सही समय है कि वे परोपकार के क्षेत्र में दूसरे पड़ाव की ओर जाएं। मेलिंडा इस फाउंडेशन से साल 2000 से जुड़ी हैं। इस इस्तीफे के बाद मेलिंडा को परोपकारी कार्यों को जारी रखने के लिए 12.5 बिलियन डॉलर मिलेंगे। इस्तीफे का ऐलान करते हुए मेलिंडा फ्रेंच ने कहा कि वह यह कदम इस भरोसे के साथ उठा रही हैं कि गेट्स फाउंडेशन मजबूत हालत में है। मेलिंडा ने कहा कि बिल गेट्स के साथ उनके समझौते की शर्तों के तहत, फाउंडेशन छोड़ने पर, उनके पास महिलाओं और उनके परिवारों से जुड़े काम के लिए 12.5 बिलियन डॉलर होंगे जो भारतीय रुपयों में 100000 करोड़ हैं।
मेलिंडा फ्रेंच ने कहा कि वह भविष्य में अपनी परोपकारी योजनाओं के बारे में और ज्यादा जानकारी शेयर करेंगी। वहीं, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सीईओ, मार्क सुज़मैन ने कहा कि बिल गेट्स की विरासत और मेलिंडा के योगदान का सम्मान करने के लिए फाउंडेशन का नाम बदलकर गेट्स फाउंडेशन कर दिया जाएगा। साथ ही अब बिल गेट्स फाउंडेशन का एकमात्र अध्यक्ष रह जाएंगे।
सुज़मैन ने आगे कहा कि मेलिंडा फ्रेंच ने यह निर्णय काफ़ी चिंतन के बाद लिया है। उन्होंने विचार किया कि वह अपने परोपकारी कार्य के अगले अध्याय को कैसे बिताना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मेलिंडा के पास उस भूमिका को लेकर नए विचार हैं जो वह अमेरिका और दुनिया भर में महिलाओं और परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निभाना चाहती हैं। बिल गेट्स और मेलिंडा ने शादी के 27 साल बाद मई 2021 में तलाक ले लिया था। दोनों पहली बार 1987 में मिले थे और सात साल बाद 1994 में शादी कर ली थी।

Related Articles