भोपाल । इस बार भोपाल की मतदाताओं को मतदान करने पर मिलेगा उपहार । हर मतदान स्थल पर एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया है । प्रोत्साहन योजना के तहत जो मतदान करने इस बार जाएंगे , वहां पर आप अपना लकी ड्रा का कूपन भरना नहीं भूले , यह लकी ड्रॉ पूरे मतदान के समय में तीन बार आयोजित होगा, पहला लकी ड्रॉ 10:00 बजे होगा , दूसरा लकी ड्रॉ 2:00 बजे होगा तीसरा शाम को 6:00 बजे होगा *अतः अपना उपहार लेना ना भूले , मतदान करना है जरूरी*