बस्ती में घटिया सड़क निर्माण का वीडियो वायरल: कीचड़ में बन रही PWD की अनोखी सड़क, ग्रामीणों ने जताया विरोध

बस्ती, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाली लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां PWD (लोक निर्माण विभाग) के ठेकेदार द्वारा फुटहिया पुलिस चौकी से महज 30 मीटर दूरी पर कीचड़ के ऊपर ही सड़क बनाई जा रही है। यह निर्माण कार्य सदर ब्लॉक के संसारपुर फुटहिया इलाके में चल रहा है, जिसे देखकर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है।
कीचड़ में बनाई जा रही सड़क, वीडियो हुआ वायरल
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिना मिट्टी समतल किए और जलनिकासी की व्यवस्था किए बिना ही सीधे सड़क डाली जा रही है। नतीजा यह है कि पूरी सड़क कीचड़ में धंसती जा रही है, और इससे भविष्य में सड़क के टिकाऊपन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीणों ने बनाई वीडियो, सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
इस घटिया निर्माण कार्य का वीडियो ग्रामीणों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि PWD ठेकेदार की टीम बिना मानक के कार्य कर रही है और कोई इंजीनियर या निरीक्षण टीम मौके पर मौजूद नहीं है।
स्थानीय लोगों ने किया विरोध, गुणवत्ता जांच की मांग
गांव के लोगों ने सड़क निर्माण घोटाले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह सरकारी धन की खुली लूट है और ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि काम रोका नहीं गया और गुणवत्ता नहीं सुधारी गई, तो वे सड़क पर प्रदर्शन करेंगे।




