चोरी का प्लान फेल! एग्जॉस्ट फैन के छेद फंसा चोर, कोटा में चोरी से पहले ही मिला कर्मफल

कोटा (राजस्थान)। कहते हैं न, अपराध करने से पहले ही कर्म अपना हिसाब कर देता है। राजस्थान के कोटा शहर में चोरी की नीयत से पहुंचे एक युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। चोरी का पूरा प्लान तैयार करके आया यह शातिर चोर मकान में घुस तो गया, लेकिन बाहर निकलते वक्त ऐसा फंसा कि खुद ही कानून के शिकंजे में आ गया। घटना कोटा के एक रिहायशी इलाके की है। आरोपी युवक देर रात चोरी की नीयत से एक मकान में दाखिल हुआ। उसने घर में घुसने के लिए एग्जॉस्ट फैन के छेद को रास्ता बनाया। शुरुआत में सब कुछ ठीक चलता दिखा, लेकिन जैसे ही वह चोरी के बाद बाहर निकलने लगा, उसका शरीर एग्जॉस्ट फैन के फ्रेम में बुरी तरह अटक गया।युवक ने काफी कोशिश की, लेकिन वह बाहर नहीं निकल सका। इस दौरान उसकी हालत खराब होती गई और वह वहीं फंसा रह गया।

मकान मालिक के शोर से खुली पोल

कुछ देर बाद मकान मालिक को आहट हुई। जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। एग्जॉस्ट फैन में फंसे युवक को देखकर लोग हैरान रह गए। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत और सावधानी के बाद आरोपी को एग्जॉस्ट फैन के फ्रेम से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस स्टिकर लगी कार से पहुंचा था आरोपी

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आरोपी युवक पुलिस का स्टिकर लगी एक कार से मौके पर पहुंचा था। इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि वह लोगों को भ्रमित करने या संदेह से बचने के लिए ऐसा कर रहा था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कार कहां से आई और क्या आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version