Uncategorized

घर में घुसकर चाकू की नोंक पर बुजुर्ग महिला से लूट करने वालो की तलाश जारी

भोपाल । नये शहर के कटारा हिल्स थाना इलाके के प्राइड सिटी में तीन नकाबपोश लुटेरो द्वारा देर रात 3 बजे घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर डायमंड नेकलेस, डायमंड रिंग और सोने के जेवरात की लूट करने वाले बदमाशो की पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी केमरो से हाथ लगे फुटेजो के आधार पर पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार यहां रहने वालीं 59 वर्षीय आशा चौकीकर (59) मकान में अकेली रहती हैं, उनका एक बेटा बेंगलुरु और दूसरा दिल्ली में नौकरी करता है। उन्होने पुलिस को बताया की शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे मंकी कैप पहने उनके मकान में घुस आए। लुटेरों के हाथों में धारदार हथियार और रॉड थी। महिला के बेडरुम में घुसे बदमाशो ने उनसे कहा कि शोर मचाया तो उन्हें जान से मार देगें। इसके बाद उन्होने जो कुछ सामान है, चुपचाप उन्हें देने की बात कही। बदमाश घर से डायमंड और सोने के जेवरात समेटे और घर पर ही रखे एक फ्लो कवर में बांधकर भाग गये। इतना ही नहीं बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन जमीन पर पटककर तोड़ दिया और उसे भी साथ ले गए, बाद में यह फोन घर के नजदीक ही झाड़ियों से बरामद किया गया है। पुलिस जॉच में सामने आया है कि लुटेरे फेंसिंग तार काटकर कॉलोनी में दाखिल हुए। पहले उन्होंने मकानों की रैकी। फिर महिला के घर के मेन गेट पर लगे ताले को रॉड फंसाकर तोड़ा और घर में घुस गए और लूट की वारदात की। वारदात को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से फरार हो गए। घटना महिला के घर के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें चार लुटेरे मंकी कैप पहने नजर आ रहे हैं। मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ीत महिला पर किसी प्रकार का बल प्रयोग नहीं हुआ है। पीड़िता के बताए अनुसार घटनाक्रम चोरी का है। इस कारण चोरी की धाराओं में मामला कायम कर आरोपियो की धरपकड़ के लिये तीन टीमे लगाई गई है।

Related Articles