भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा महिलाओं और श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को आसान बनाने के उद्देश्य से लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (1 मई) के अवसर पर घरों में कार्यरत कामकाजी दीदियों और महिला श्रमिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
महिलाओं की सुविधा और समय का ध्यान रखते हुए यह स्वास्थ्य शिविर दोपहर 1:00 बजे से तंग बस्ती क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में न केवल महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, बल्कि उनके बच्चों का भी टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाएगी।
कामकाजी महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि श्रमिक महिलाओं के व्यस्त जीवन को देखते हुए उनके लिए सुविधाजनक स्थानों और समय पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों में गर्भवती महिलाओं के लिए एनसी जांच, प्रथम तिमाही पंजीयन, टीकाकरण, हाई रिस्क चिन्हांकन, पोषण परामर्श सेवाएं और बच्चों के लिए कुपोषण की पहचान और टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई है।
साथ ही असंचारी रोगों (जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर) की जांच, मलेरिया, क्षय रोग, और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग एवं आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का प्रयास
शिविरों के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि वे समय पर बीमारी के लक्षण पहचान सकें और उचित उपचार ले सकें। डॉ. तिवारी ने बताया कि इन शिविरों में रेफरल और फॉलोअप सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी, ताकि किसी भी गंभीर बीमारी का समय रहते इलाज संभव हो सके।
नगर निगम भोपाल और अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इन सामुदायिक स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य है कि कोई भी महिला स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। डॉ. तिवारी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों में कार्यरत कामकाजी महिलाओं और श्रमिकों को इन शिविरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें।
कहां-कहां आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर
स्वास्थ्य शिविर भोपाल के विभिन्न तंग बस्ती क्षेत्रों और श्रमिक बस्तियों में लगाए जाएंगे। शिविर स्थल इस प्रकार हैं:
क्रेशर बस्ती भौंरी
गोंडीपुरा
संजीवनी क्लिनिक बाणगंगा
संजीवनी क्लिनिक प्रियदर्शिनी नगर
अंबेडकर नगर
सुनहरी बाग
प्रेमपुरा
भीम नगर
धर्मपुरी
लतीफ नगर
गिरि मोहल्ला
पिपलानी मस्जिद के पास
जय हिंद नगर
बीडीए कॉलोनी अमरावत खुर्द
कृष्णा नगर बरखेड़ा पठानी
आजाद नगर अशोका गार्डन
शंकराचार्य नगर चांदबड़
हनुमान मंदिर ओल्ड सुभाष नगर
डी मार्ट के पास बरखेड़ी
चंपा चौराहा ओल्ड विधानसभा
आंगनवाड़ी केंद्र 966 न्यू कबाड़खाना
इन सभी स्थानों पर विशेष रूप से दोपहर बाद से शिविर आयोजित कर कामकाजी दीदियों और महिला श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य प्रयासों की बड़ी उपलब्धि
भोपाल में पूर्व में भी श्रमिक पीठों, गल्ला मंडियों, रैन बसेरों, वृद्धाश्रमों, और गार्बेज स्टेशनों पर आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 50 हजार से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा चुकी हैं। ये पहलें भोपाल को समग्र स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में एक मॉडल शहर के रूप में स्थापित कर रही हैं।
कामकाजी दीदियों और महिला श्रमिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर: 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजन
