भोपाल, । मध्यप्रदेश में सामने आए नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं और इन्हें बचाने के लिए “भ्रष्टाचार बचाओ अभियान” चलाया जा रहा है। कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस संबंध में तीखा बयान देते हुए सरकार की नीयत और कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
हाईकोर्ट की सख्ती, CBI को जांच फाइलें सौंपने का आदेश
सिंघार ने बताया कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन और सचिव को अवमानना नोटिस जारी किया है, क्योंकि उन्होंने जानबूझकर फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की फाइलें अदालत में प्रस्तुत नहीं कीं। हाईकोर्ट ने CBI को जांच की सभी फाइलें सौंपने का निर्देश दिया है, जो इस घोटाले की गंभीरता को दर्शाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सुनवाई में भारतीय नर्सिंग काउंसिल (INC) के सचिव और अब चेयरमैन का अदालत के आदेशों की अवहेलना करना महज़ लापरवाही नहीं, बल्कि यह भ्रष्टाचारियों और अधिकारियों की सांठगांठ को उजागर करता है। सिंघार ने सवाल किया – “आख़िर किसके इशारे पर न्यायालय की अवमानना हो रही है?”
फर्जी कॉलेजों को मिला सरकारी संरक्षण: सिंघार
उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में प्रदेशभर में सैकड़ों फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोले गए, जहाँ न तो कक्षाएं होती हैं, न प्रशिक्षित स्टाफ होता है। ऐसे संस्थानों ने बिना योग्यता के छात्रों को डिग्रियाँ बाँटीं और यह सब सरकारी संरक्षण में हुआ। सिंघार ने कहा कि वे लगातार सड़क से लेकर विधानसभा तक इस घोटाले के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं, लेकिन सरकार हर बार मौन साधे बैठी रही।
उन्होंने यह भी कहा कि इन फर्जी संस्थानों को भाजपा बचा रही है, क्योंकि घोटाले की जड़ें स्वयं भाजपा नेताओं और उनके संरक्षित लोगों तक फैली हुई हैं।
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बचाओ अभियान चल रहा है” – नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा हमला
