Uncategorized

जनता को मोदी जी पर विश्वास, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने उत्साहित : आलोक शर्मा

गोविंदपुरा में जनसंपर्क के दौरान हुआ ऐतिहासिक स्वागत, कई स्थानों पर फलों से तौला

भोपाल। भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने अपने दूसरे दिन के जनसंपर्क अभियान की शुरुआत गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 73 के शिवनगर से की। इसके पूर्व छोला स्थित खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन किए। उनके साथ गोविंदपुरा की विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, गोविंदपुरा विधानसभा प्रभारी व संयोजक, जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, मंडल कार्यकारिणी सहित भी उपस्थित रही। शिवनगर में लोगों ने आतिशबाजी कर, फूल वर्षाकर भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए आलोक शर्मा ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण और विकास के ऐतिहासिक काम किए हैं। जनता में विश्वास बना है। यही वजह है कि आज पूरा देश मोदी जी को तीसरी बार प्रधामनंत्री बनाने के लिए उत्साहित है। जिस भी क्षेत्र में जा रहा हूँ, जनता स्वयं से नारा लगाती है अबकी बार 400 पार। फिर एक बार मोदी सरकार। फलों से तौलकर किया स्वागत जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी आलोक शर्मा को कई स्थानों पर लोगों ने फलों से तौला और स्वागत किया। आलोक शर्मा ने सभी से भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्याद मतदान कराने की अपील की।  इन क्षेत्रों में किया जनसंपर्क जनसंपर्क प्रातः 11 बजे प्रारंभ होकर वार्ड 73 के शिव नगर, यादव टी स्टॉल होते हुए चौरसिया समाज, जगदीश साहू के मकान के आगे रामदयाल धाकड़ के सामने से भानपुर मंडल की विभिन्न कॉलोनी से होते हुए माली मार्केट, जिंदल हॉस्पिटल के पास कोलुवा गांव उमा विहार कॉलोनी, वार्ड 65 के गौतम नगर, आदर्श नगर, गायत्री नगर, पुलिस चौकी हुए होते हुए मिनाल रेजिडेंसी, अयोध्या नगर बायपास, वार्ड 68 के नरेला जोड़, अहिंसा विहार, राजीव नगर, राजीव नगर फेज 2, सिद्धार्थ नगर होते हुए सुखसागर, शांति नगर और उसके बाद आनंद नगर मंडल के वार्ड 67 में निजामुद्दीन कॉलोनी, यादव टी स्टॉल, गौरव डेयरी, साई धाम, सतनामी नगर कल्पना नगर, वार्ड 64 के आजाद नगर, प्रकाश नगर, राजीव गांधी नगर, गुप्ता कॉलोनी, भवानी चौक होते हुए वार्ड 62 के अशोक विहार, बाल विहार, बाल विहार फेस टू, फेस 3 के बाद राम मंदिर पर समापन किया गया।

Related Articles