Uncategorized

जेल के कैदीयों को ऑनलाईन कन्सलटेशन “टेली-मेडिसिन” स्वास्थ्य शिविर का आयोजित

भोपाल।  मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के न्यायाधिपति श्री विवेक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में बुधवार को केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध बंदियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं गांधी मेडीकल कॉलेज “शासकीय हमीदिया अस्पताल” भोपाल के सुगम समन्वय से चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन पाण्डया द्वारा ऑनलाईन कन्सलटेशन “टेली-मेडिसिन” के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ऑनलाईन चिकित्सकीय परामर्श में 10 दण्डित बंदी, 12 विचाराधीन बंदी, 6 महिला बंदी एवं एक बच्चे सहित कुल 29 व्यक्तियों को ऑनलाईन कन्सलटेशन के माध्यम से चर्मरोग संबंधी परामर्श एवं उपचार सुझाया गया।

         जिला न्यायाधीश / सचिव भोपाल आरती शर्मा द्वारा व्यक्त किया है कि जेल में परिरूद्ध बंदियों के लिए इस प्रकार की ऑनलाईन कन्सलटेशन “टेली-मेडिसिन” प्रक्रिया से शीघ्र स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त होना, निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा।

   प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने आव्हान किया है कि जेल बंदियों के हितार्थ ऑनलाईन स्वास्थ्य कन्सलटेशन “टेली-मेडिसिन” कार्यक्रम को नियमित किया जाए।

Related Articles