Uncategorized

चुनाव ड्यूटी के दौरान मृतक कर्मचारी के परिवार को एक करोड रुपए दिया जाए  मुआवजा

भोपाल। मंडला एवं धार में चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारी मनीराम एवं छिबू सिंह मोरी की मौत प्रशासन के सेवानिवृत्ति करने के आदेश के डर के कारण हुई है दोनों कर्मचारियों का स्वास्थ्य पहले से ही खराब था यदि प्रशासन कर्मचारियों
को अवकाश दे देता तो वह अपना उचित इलाज करा कर स्वस्थ हो सकता थे मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कर्मचारी मनीराम एवं छिबू सिंह मोरी की मौत की उच्च स्त्ररीय जांच कराने एवं परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा राशि स्वीकृत करने की मांग करी है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान अवकाश लेने पर कलेक्टरों द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत्ति करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं इसी कारण मनीराम  एवं छिबू सिंह मोरी कलेक्टरों के दबाव में थू मनीराम छिबू सिंह मोरी कलेक्टरों के डर में चुनाव ड्यूटी कर रहे थे बीमार होने के बावजूद भी वह उचित इलाज नहीं करा पाए और दोनों की मौत चुनाव ड्यूटी के दौरान मंडला एवं धार में  हो गई  कर्मचारी मंच ने शासन को पूर्व में भी आघाय किया था कि कलेक्टर कर्मचारियों को 20 की सेवा या 50 साल की आयु में सेवानिवृत्त करने वाले आदेश का डर दिखाकर चुनाव ड्यूटी करवा रहे हैं कर्मचारी को विषम परिस्थितियों में भीअवकाश नहीं दे रहे हैं दिवंगत कर्मचारी के परिवार के लिए निर्वाचन आयोग ने मात्र 15 लख रुपए मुआवजा राज स्वीकृत करी है जो कि ऊंट के मुंह में जीरा है मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने मांग करी है की दिवंगत दोनों कर्मचारियों के परिवार को एक-एक करोड रुपए मुआवजा देने के आदेश जारी किए जाएं।
                           

Related Articles