भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस एवं मीडिया के बीच समन्वय और सकारात्मक संवाद को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से “पुलिस एवं पत्रकार नव वर्ष मिलन समारोह – 2026” का आयोजन आज पुलिस ऑफिसर्स मेस, भोपाल में किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में गरिमामय एवं आत्मीय वातावरण में संपन्न हुआ।
समारोह में प्रदेश के विभिन्न प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं डिजिटल मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने पुलिस और मीडिया के बीच संवाद और सहयोग को नई ऊर्जा देने का कार्य किया।
पुलिस महानिदेशक ने पत्रकारों से की आत्मीय भेंट
पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने समारोह में उपस्थित सभी पत्रकारों एवं अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उन्हें नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों के साथ वन-टू-वन संवाद किया, जिसमें पुलिस और मीडिया की भूमिका, सूचना संप्रेषण की जिम्मेदारी तथा जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर खुलकर चर्चा हुई।
समन्वय, पारदर्शिता और विश्वास पर जोर
संवाद के दौरान पुलिस महानिदेशक ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और पुलिस–मीडिया के बीच पारदर्शिता, आपसी विश्वास और सकारात्मक सहयोग समाज के हित में आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सही और जिम्मेदार सूचना के माध्यम से आम जनता तक तथ्यात्मक जानकारी पहुंचाना दोनों की साझा जिम्मेदारी है।
पुलिस–मीडिया संबंधों को मजबूत करने का प्रयास
नव वर्ष मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य पुलिस और पत्रकारों के बीच समन्वय को और मजबूत करना, सकारात्मक संवाद को प्रोत्साहित करना तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के दौरान अनौपचारिक बातचीत और आपसी विचार-विमर्श ने सहयोग की भावना को और सशक्त किया।
गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ कार्यक्रम
पूरा आयोजन सौहार्द, सम्मान और सहयोग की भावना के साथ संपन्न हुआ। उपस्थित पत्रकारों और अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पुलिस–मीडिया संबंधों के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।
पुलिस एवं पत्रकारों का नव वर्ष मिलन समारोह 2026 आयोजित, सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ संवाद
