Uncategorized

एनडीआरएफ ने ब्रह्मकुमारी संस्थान में दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

भोपाल । आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत रविवार को मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के दिशा- निर्देशन में 11 एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा ब्रह्मकुमारी संस्थान, भोपाल में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।

            एनडीआरएफ, भोपाल के निरीक्षक निलेश दीवानिया की अगवाई में टीम ने हीट स्ट्रोक- सावधानियां, बांढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, जल संरक्षण तकनीकें,  गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप एवं सचेत ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।

           ब्रह्माकुमारी संस्थान के आंचलिक निदेशक ब्रह्माकुमारी अवधेश बहनजी ने एनडीआरएफ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद बताया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए और आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना।

Related Articles