Uncategorized

Sistech Bhopal में मल्टीमीडिया क्विज  आयोजित

भोपाल। युवा मतदाताओं को जागरूक करने उनमें मतदान के प्रति रुझान पैदा करने और भोपाल मे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन भोपाल द्वारा SVEEP के अन्तर्गत भोपाल के महाविद्यालयों  ‘कौन बनेगा वोटर नम्बर वन’ मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । Sistech Ratibarh के सभागार में  स्टूडेंट्स एवं प्राध्यापकों  के मध्य  मल्टीमीडिया क्विज  आयोजित की गई
छात्र छात्राओं के साथ साथ प्राध्यापको का जोश मतदान के प्रति उत्साह को प्रदर्शित कर रहा था । हॉट सीट पर बैठे बच्चे बड़ी आतुरता से प्रश्नों का जवाब दे रहे थे । वहीं दर्शको के लिए राउंड में दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चे और प्राध्यापक सही जवाब दे अपना नाम लकी ड्रा हेतु पक्का कर रहे थे ।  अब बताओ तो जानें चैलेंज राउंड में बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी चैलेंज स्वीकार कर बिना  प्रश्न देखे  जवाब दिए ।  2 घंटे चली इस रोचक  प्रतियोगिता से छात्राओं ने मतदान के महत्व और चुनावी प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्राप्त की अंत में संस्थान के प्रथम वोटर्स के साथ  सभी को मतदान की शपथ दिला सभी को वोट देने जाने का आव्हान किया ।  संस्थान के प्राचार्य  एवं  समस्त स्टाफ  की उपस्थिति में खेली गई क्विज मे टॉप 10 बच्चों का चयन किया गया जो मेगा राउंड में खेलेंगे ।
क्विज का संचालन  रविकान्त ठाकुर, स्वीप समन्वयक एवं मोहन मालवीय  भोपाल ने किया ।

Related Articles