मेरठ मर्डर केस: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की गला घोंटकर हत्या, सांप के जरिए मौत को दिखाने की रची साजिश

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जो मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड की याद दिलाता है। इस दिल दहला देने वाली वारदात में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर सबूत छिपाने के लिए शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा दिया। आरोपी महिला ने पूरी योजना इस तरह बनाई ताकि यह सांप के काटने से हुई मौत लगे।

रात में सोते समय मारा गया पति, सुबह मिली लाश के नीचे सांप

घटना मेरठ शहर के एक रिहायशी इलाके की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी रात में घर के अंदर दाखिल हुए और सोते हुए पति का गला दबाकर उसकी जान ले ली। इसके बाद शव को इस तरह से रखा गया कि एक जिंदा सांप उसके हाथ के नीचे दबा रहा। दबे होने की स्थिति में सांप ने युवक को करीब 10 बार डंसा। आरोपी महिला ने फिर प्रेमी को वहां से भगा दिया और खुद दूसरे कमरे में जाकर सो गई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा

अगली सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य जागे, तो उन्होंने युवक को मृत अवस्था में पाया। शरीर पर सांप के काटने के निशान देखकर सबको initially यही लगा कि युवक की मौत सांप के डसने से हुई है। लेकिन सच्चाई तब सामने आई जब बुधवार देर शाम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में साफ हुआ कि युवक की मौत सांप के जहर से नहीं, बल्कि दम घुटने की वजह से हुई थी।

पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार

जैसे ही रिपोर्ट पुलिस के हाथ लगी, उन्होंने महिला और उसके प्रेमी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है, और आरोपी प्रेमी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version