महापौर मालती राय ने किया निःशुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर का अवलोकन

भोपाल। महापौर श्रीमती मालती राय ने गुरुवार को मानस भवन में आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर का अवलोकन किया और शिविर की व्यवस्थाओं तथा कृत्रिम अंगों से संबंधित प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह शिविर रोटरी क्लब भोपाल हिल्स, भोपाल उत्सव मेला समिति और रत्नानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

महापौर श्रीमती राय ने शिविर में मौजूद पदाधिकारियों और विशेषज्ञों से कृत्रिम अंगों के मापन, निर्माण एवं फिटिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर दिव्यांगजनों के जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव लाते हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होते हैं।

उन्होंने शिविर में आए हितग्राहियों से भी संवाद किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा की। महापौर ने कहा कि नगर निगम और समाजसेवी संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य श्री राजेश हिंगोरानी, पूर्व सांसद श्री रघुनंदन शर्मा, सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिविर के आयोजकों ने बताया कि इस माप शिविर के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगजनों का पंजीयन एवं मापन किया जा रहा है, ताकि उन्हें आगामी चरणों में उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम अंग निःशुल्क उपलब्ध कराए जा सकें।महापौर श्रीमती राय ने आयोजक संस्थाओं को इस सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Exit mobile version