Uncategorized

अवैध शराब पर मध्यप्रदेश पुलिस का बड़ा प्रहार: 5 दिनों में 1.65 करोड़ रुपये से अधिक की शराब व संपत्ति जब्त

Bhopal . मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बीते 5 दिनों में प्रदेशभर में बड़ी और प्रभावी कार्रवाई की है। 30 दिसंबर 2025 को जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पुलिस ने विभिन्न जिलों में छापेमारी कर 1 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, वाहन और अन्य सामग्री जब्त की है। इस दौरान कई आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
अवैध शराब के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई जिला नर्मदापुरम में देखने को मिली, जहां थाना सोहागपुर पुलिस ने 11,229.59 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और एक ट्रक जब्त किया। जब्त संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 68 लाख 65 हजार रुपये बताई गई है। इसे जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

जिला आलीराजपुर में थाना कोतवाली पुलिस ने 157 पेटी यानी 1,884 बल्क लीटर अवैध बीयर और एक महिंद्रा पिकअप वाहन जब्त किया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 13 लाख 51 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

इंदौर ग्रामीण के थाना बेटमा क्षेत्र में पुलिस ने 47 पेटी (423 लीटर) अवैध देसी व अंग्रेजी शराब और एक कार जब्त की, जिसकी कुल कीमत लगभग 7 लाख 12 हजार रुपये आंकी गई है।

जिला विदिशा में थाना कोतवाली पुलिस ने 11 पेटी (99 लीटर) अवैध शराब और एक कार सहित 3 लाख 65 हजार रुपये की संपत्ति जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

जिला मुरैना के थाना बागचीनी क्षेत्र में 20 पेटी अवैध देशी शराब और एक कार के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया, जहां लगभग 4 लाख 72 हजार रुपये की संपत्ति जब्त हुई।

जिला सागर के थाना रहली में पिकअप वाहन सहित 32 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख 60 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

वहीं जिला दतिया में थाना कोतवाली पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन से 577.5 लीटर अवैध शराब परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 29 हजार रुपये बताई गई है।

Related Articles