उलगुलान न्याय रैली में भाजपा पर जमकर बरसे इंडी गठबंधन के नेता
काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी हुए शामिल
रांची । रांची के प्रभात तारा मैदान में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा उलगुलान न्याय रैली आयोजित की गयी, जिसमें देशभर के इंडी गठबंधन के नेताओं का जुटान हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने हूंकार भरी और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा । उलगुलान न्याय रैली को काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , सपा के अखिलेश यादव , राजद के तेजस्वी यादव , आप के संजय सिंह , दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल , पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला , झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया । सभी वक्ताओं के निशाने पर भाजपा की केंद्र सरकार रही । वक्ताओं ने अन्याय के खिलाफ जारी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया और केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदल करने का आह्वान किया ।