Uncategorized

उत्कृष्टता शिक्षा संस्थान के 650 विद्यार्थियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Bhopal । उत्कृष्टता शिक्षा संस्थान के बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 अप्रैल को स्वास्थ्य परामर्श एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के 650 विद्यार्थियों एवं 60 एकेडमिक स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  शिविर में उपचार सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता हेतु टीबी , मलेरिया , कुष्ठ, एच आई वी, स्वच्छता,पोषण आहार, एनीमिया से बचाव की जानकारी के लिए परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए। शिविर में एनीमिया की जांच, आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।आरंभ संस्था के सहयोग से मोबाइल आई हेल्थ यूनिट द्वारा नेत्र परीक्षण किए गए एवं लोअर विजन के लिए निशुल्क चश्मे भी दिए गए ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि *”माय हेल्थ माय राइट्”*  की थीम पर संस्थान के विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ हेतु आरोग्यम फ्लैगशिप प्रोग्राम के अंतर्गत यह शिविर आयोजित किया गया है।  शिविर का उद्देश्य चिकित्सकीय परीक्षण के साथ साथ विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करना भी है। शिविर आयोजन में उत्कृष्टता शिक्षा संस्थान के संचालक डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल ,आरोग्यम समिति की संयोजक चंद्रकांता मौर्य एवं डॉ. रुचिरा चौधरी, डॉ दुर्गेश कुर्मी, अनामिका कुजूर, डॉ. प्राची चतुर्वेदी द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।

Related Articles