सुरखी विधानसभा को 15 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात, लोकार्पण व भूमिपूजन संपन्न
भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को ग्राम किल्लाई, सेमराघाट, देवलचोरी एवं भैंसा में 15 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका परिवार वर्षों से सुरखी की सेवा करता आया है और उन्होंने क्षेत्र की सेवा नेता की तरह नहीं, बल्कि एक बेटे की तरह की है। यह विकास क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
विकास से बदली सुरखी की तस्वीर
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि एक समय था जब सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आने से लोग डरते थे न सड़कें थीं, न पुल-पुलियाएं। आज जनता के आशीर्वाद से सुरखी का चहुमुखी विकास हो रहा है। चमचमाती सड़कें और बेहतर कनेक्टिविटी क्षेत्र की बदली हुई तस्वीर बयां कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विकास का मूल्य समझने के लिए पुराने दिन याद करना जरूरी है।
भाजपा की विकास नीति पर भरोसा
उन्होंने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है, जबकि अन्य दल केवल झूठे सपने दिखाकर वोट बटोरते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व मंच पर भारत का मान बढ़ाया है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। लाडली बहना योजना से महिला सशक्तिकरण को बल मिला है और हर घर सशक्त हो रहा है।
इन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
किल्लाई–देवलचोरी मार्ग: 205.77 लाख रुपये लोकार्पण
किल्लाई–सेमराघाट मार्ग: 306.17 लाख रुपये भूमिपूजन
किल्लाई मंगल भवन: 15 लाख रुपये भूमिपूजन
भैंसा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात
भैंसा–पड़ा रसोई मार्ग: 205.30 लाख रुपये लोकार्पण
भैंसा–पथरिया मार्ग: 555.10 लाख रुपये — भूमिपूजन
भैंसा मंगल भवन: 25 लाख रुपये — लोकार्पण
भैंसा आंगनवाड़ी भवन: भूमिपूजन
इन कार्यों से पड़ा रसोई, भैंसा, मर्दानपुर, धनोरा, मुहासा, बेरखेड़ी सहित अनेक गांवों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। वहीं भैंसा–पथरिया मार्ग बनने से नोरजा, पथरिया, खजुरिया, गंभीरयाहाट सहित आसपास के गांवों को सीधा लाभ होगा।
शिक्षा और आस्था के क्षेत्र में भी पहल
भैंसा हाई स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण हेतु 18.55 लाख रुपये स्वीकृत
स्मार्ट क्लास के लिए स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराने की घोषणा
देवलचोरी माता मंदिर में सीढ़ियों सहित घाट निर्माण के लिए 25 लाख रुपये स्वीकृत (वर्षों पुरानी मांग पूरी)
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन के साथ सुरखी विधानसभा के समग्र विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया गया।
नेता की तरह नहीं, एक बेटे की तरह सुरखी की सेवा की है : गोविंद सिंह राजपूत
