हरदा । जिले में गिरफ्तार किए गए करणी सेना परिवार संगठन के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर सहित तीन अन्य कार्यकर्ताओं – कृष्णा, अजय और राहुल सिंह को पुलिस ने गुपचुप तरीके से सशर्त रिहा कर दिया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह रिहाई सोमवार रात लगभग 8 बजे की गई।
सख्त शर्तों के साथ मिली रिहाई
रिहाई कुछ विशेष शर्तों के साथ की गई है, जिनमें प्रमुख रूप से यह शामिल है कि सभी को जिले की सीमा से तत्काल बाहर जाना होगा। प्रदेश में कहीं भी किसी भी प्रकार के प्रदर्शन या विरोध में भाग नहीं लेने की सख्त हिदायत दी गई है।
भीड़ से बचने को अपनाई गुप्त रणनीति
पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त रूप से इसलिए की, ताकि समर्थकों की भीड़ न जुटे और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़े नहीं। रिहाई के बाद पुलिस ने चारों को तत्काल जिले की सीमा से बाहर पहुंचा दिया।
गौरतलब है कि बीते दिनों हरदा में करणी सेना और राजपूत समाज के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा की गई कठोर कार्रवाई पर प्रदेशभर में विरोध की लहर देखने को मिली थी। कई प्रमुख नेता और संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी।