भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण और वेयरहाउसिंग विभाग के अधिकारियों ने 28 से 30 नवंबर तक वाल्मी भवन में आयोजित एक विशेष प्रशिक्षण सत्र में आनंद संस्थान के विशेषज्ञों से आनंदमय जीवन जीने के तरीके सीखे। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अधिकारियों को “स्वयं की स्वयं से मुलाकात” और “पॉवर ऑफ साइलेंस” जैसे अनूठे अनुभवों के माध्यम से जीवन को अधिक सकारात्मक और सुखद बनाने की विधाएं सिखाई गईं।
समापन सत्र में प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती रश्मि अरुण शमी और आनंद संस्थान के निदेशक प्रवीण गंगराड़े ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को जीवन में संतुलन और सकारात्मकता बनाए रखने के लिए इस तरह के सत्रों को उपयोगी बताया।
इस प्रशिक्षण में विभाग के लगभग 50 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। सत्र का संचालन प्रशिक्षक रामसहाय यादव, अर्चना शर्मा, अंजना श्रीवास्तव, मुकेश कामले और कमलकांत ने किया।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सीखा आनंदमय जीवन का रहस्य
