Uncategorized

नवीन महाविद्यालय में विश्व पुस्तक दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

भोपाल। शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय में बुधवार 23 अप्रैल 2024 को विश्व पुस्तक दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा किया गया । जिसका विषय “विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में पुस्तकों का योगदान” था। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दर्ज की हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.शोभना जैन ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन को सही दिशा में ले जाने में पुस्तकें बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र होती हैं , जिनसे हम सदैव कुछ ना कुछ सीख सकते हैं । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रुबीना नवडे बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार अमन वर्मा बी.ए.द्वितीय वर्ष, वसुंधरा पवार तृतीय पुरस्कार बी.ए. प्रथम वर्ष को दिया गया । इन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट निबंध लेखन किया, इन विद्यार्थियों को डॉ. शोभना जैन ने अपने द्वारा लिखित कविता संग्रह पुस्तक सप्रेम भेट की । सोधार्थी नेहा ठाकुर ने एक प्रश्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया । कार्यक्रम के अंत में अतिथि विद्वान डॉ.अश्विनी कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles