भोपाल । डीसीपी ट्रैफ़िक श्री संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आज रंग महल से लेकर रोशनपुरा तक के सारे अतिक्रमण हटाए गएl उक्त कार्यवाही में सूबेदार जितेंद्र अटरिया, उप निरीक्षक परिहार एवं नगर निगम के साथ संयुक्त कार्रवाई की गईl अवैध रूप से लगी हुई रसवंतिया हटाई गई एवं 10 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गईl साथ ही नगर निगम द्वारा 31000/- का स्पॉट फाइन लगाया गयाl
रंग महल से रोशनपुरा तक अतिक्रमण हटाए गए
