बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भी कार्रवाई न होने पर उठे सवाल, वायरल वीडियो पर कर्मचारियों ने जताया आभार
भोपाल। मध्यप्रदेश में आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। बेटियों के विरुद्ध आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने वाले अधिकारी पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से सामान्य वर्ग के अधिकारियों–कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। इसी मुद्दे को लेकर सामान्य वर्ग कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और प्रदेश विधानसभा के वरिष्ठतम विधायक माननीय गोपाल भार्गव से 74 बंगले स्थित शासकीय निवास पर मुलाकात की और इस विषय को मुखर रूप से उठाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
गोपाल भार्गव ने उठाए गंभीर सवाल, बोले इतनी गंभीर शिकायतों के बाद भी कार्रवाई शून्य क्यों?
मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि एक आईएएस अधिकारी जो बेटियों के बारे में गंदे और अमर्यादित बयान देता है, उस पर अभी तक कठोर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने यह भी प्रश्न उठाया कि जो व्यक्ति पहले महिला उत्पीड़न के आरोपी रहे हों और माननीय जज का फर्जी आदेश बनाने के आरोप में जेल जा चुके हों, ऐसे व्यक्ति की पोस्टिंग मंत्रालय जैसे अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण पद पर कैसे की गई? श्री भार्गव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रतिनिधि मंडल ने जताया आभार, जातिवाद और प्रशासनिक पक्षपात पर भी हुई चर्चा
सामान्य वर्ग कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि भार्गव जी ने जिस साहस के साथ इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया है उसके लिए पूरा सामान्य वर्ग उनका आभारी है। मुलाकात में प्रशासनिक स्तर पर बढ़ते जातिवाद और पक्षपात पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा इस मामले को उच्च स्तर तक ले जाने का अनुरोध किया गया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रमुख सदस्य इंजी. सुधीर नायक, अध्यक्ष, मंत्रालय सेवा अधिकारी/कर्मचारी संघ, विजय रघुवंशी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, श्याम सुंदर शर्मा, परिवहन कर्मचारी संघ, अशोक पांडे, कर्मचारी मंच, आशीष सोनी, मंत्रालय कर्मचारी संघ, राजकुमार पटेल, हरिशरण द्विवेदी, अंकित अवधिया, मतीन खान, महेश विश्वकर्मा, श्याम बिहारी दुबे, सुनील शुक्ल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
आईएएस संतोष वर्मा पर कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में नाराजगी, सामान्य वर्ग कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से की भेंट
