छतरपुर: कोतवाली थाने पर पथराव के मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली गिरफ्तार

छतरपुर में कोतवाली थाने पर FIR दर्ज कराने के दौरान हुए पथराव के मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया। अली कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

इस मामले में अब तक कुल 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 27 को जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा, 6 आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version