एम्स भोपाल में ‘वर्ल्ड इमरजेंसी डे’ पर ‘कोड इमरजेंसी’ ऐप लॉन्च, मीडिया कर्मियों को मिला CPR और फर्स्ट एड प्रशिक्षण
भोपाल । Nअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आज वर्ल्ड इमरजेंसी डे के अवसर पर एक अभिनव और जीवनरक्षक पहल की गई। इस अवसर पर ‘कोड इमरजेंसी’ नामक मोबाइल ऐप का औपचारिक शुभारंभ एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह द्वारा किया गया। यह ऐप वन स्टेट, वन हेल्थ, वन इमरजेंसी पॉलिसी के तहत विकसित किया गया है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2024 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की थी।
‘कोड इमरजेंसी’ ऐप की प्रमुख विशेषताएं:
यह ऐप आम नागरिकों और स्वास्थ्य कर्मियों – दोनों के लिए उपयोगी रूप से तैयार किया गया है।
ऐप हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
एक बार डाउनलोड करने पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी काम करता है।
इसमें ऑडियो-विज़ुअल गाइडेंस के माध्यम से CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की प्रक्रिया बताई गई है।
सभी आयु वर्गों के लिए अलग-अलग निर्देश मौजूद हैं।
इसमें वन स्टेट वन हेल्थ वन इमरजेंसी पॉलिसी पर आधारित ड्रॉपडाउन मेनू है, जिसमें विभिन्न आपात स्थितियों और बीमारियों की जानकारी सरल रूप में उपलब्ध है।
ऐप को जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
इस ऐप के विकास में डॉ. शहताज खान, डॉ. श्रुति दुबे और डॉ. भूपेश्वरी पटेल की विशेष भूमिका रही है। यह ऐप चिकित्सा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखता है।
मीडिया कर्मियों के लिए CPR एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण
इसी आयोजन के अंतर्गत पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए सीपीआर (CPR) और फर्स्ट एड का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें जीवन रक्षक उपायों की जानकारी दी गई, ताकि वे दुर्घटना स्थलों पर मौजूद रहकर तुरंत प्राथमिक सहायता प्रदान कर सकें। यह प्रशिक्षण इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है क्योंकि पत्रकार अक्सर घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचते हैं।
प्रो. (डॉ.) अजय सिंह का बयान
> “मीडिया ही वह सशक्त माध्यम है, जो इस जीवनरक्षक ऐप को जन-जन तक पहुंचा सकता है। मैं मीडिया से निवेदन करता हूं कि इस ऐप के प्रचार-प्रसार में सहयोग करें, जिससे हम अधिक से अधिक जीवन बचा सकें।”
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) मोहम्मद यूनुस, डॉ. विक्रम वट्टी, डॉ. रश्मि वर्मा, डॉ. अमित प्रियदर्शी, डॉ. पूजा थावरे सहित अनेक संकाय सदस्य, नर्सिंग अधिकारी एवं रेजिडेंट डॉक्टर भी उपस्थित रहे।
—
✅ SEO कीवर्ड्स के अनुसार मुख्य बिंदु:
एम्स भोपाल ‘कोड इमरजेंसी’ ऐप
वर्ल्ड इमरजेंसी डे 2025
CPR ऐप हिंदी में
First Aid Training for Journalists
One State One Health One Emergency Policy
एम्स भोपाल न्यूज
लाइफ सेविंग मोबाइल ऐप इंडिया
निःशुल्क CPR गाइड ऐप




