Uncategorized

राजस्व वसूली में लाएं और तेजी, संकल्प से समाधान अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – निगम आयुक्त संस्कृति जैन

भोपाल। नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने निगम के राजस्व संबंधी कार्यों और समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार, लीज रेंट तथा अन्य करों व शुल्कों की वसूली में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बकायादारों के विरुद्ध प्रभावी और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि नगर निगम के राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति समय पर हो सके।

गुरुवार को माता मंदिर स्थित हर्षवर्धन कॉम्प्लेक्स के निगम कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम महीनों में राजस्व संग्रहण को प्राथमिकता देते हुए प्रभावी रणनीति अपनाई जाए। उन्होंने लीज रेंट से जुड़े लंबित प्रकरणों का शीघ्र निष्पादन कर वसूली सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

निर्धारित समय-सीमा में पूरे हों सभी कार्य

निगम आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि आयुक्त स्तर से दिए जाने वाले सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में ही पूर्ण किए जाएं। किसी भी कार्य के लिए बार-बार स्मरण कराने की आवश्यकता न पड़े। समय-सीमा प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

‘‘संकल्प से समाधान’’ अभियान को दें प्राथमिकता

बैठक में आयुक्त ने भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक संचालित ‘‘संकल्प से समाधान’’ अभियान के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक पहुंचाया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किए जाएं, प्राप्त आवेदनों का त्वरित और पारदर्शी निराकरण किया जाए। वास्तविक पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए


जल सुनवाई और शिकायत निवारण पर विशेष जोर

निगम आयुक्त ने प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली ‘‘जल सुनवाई’’ में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही जल परीक्षण हेतु नमूने सावधानीपूर्वक एकत्र करने और उनकी सटीक जांच सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए सभी शिकायतों का समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, श्री मुकेश शर्मा, श्री वरुण अवस्थी, श्री हर्षित तिवारी सहित नगर निगम के उपायुक्तगण, सहायक आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्व वृद्धि और सुशासन पर फोकस

निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि राजस्व वसूली में तेजी, नागरिक शिकायतों का त्वरित समाधान और हितग्राही योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ये सभी नगर निगम की प्राथमिकताएं हैं। इन सभी क्षेत्रों में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि सशक्त राजस्व व्यवस्था और प्रभावी जनसेवा के माध्यम से ही भोपाल को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और जनहितैषी शहर बनाया जा सकता है।

Related Articles