ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : थाना बागसेवनिया क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला

भोपाल । भोपाल के थाना बागसेवनिया क्षेत्र अंतर्गत RRL बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय वाली सर्विस रोड पर आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़े देखे जाने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बागसेवनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

पुलिस द्वारा एफएसएल टीम को भी सूचना दी गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं दुर्घटना, बीमारी या किसी आपराधिक घटना को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Exit mobile version