Uncategorized

देवास में BJP विधायक के बेटे की दबंगई: माता टेकरी मंदिर में पुजारी से की मारपीट, VIP बत्ती का किया दुरुपयोग

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में इंदौर के BJP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला की दबंगई का मामला सामने आया है। रात 12 बजे से अधिक समय में 10 से अधिक लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ मंदिर पहुंचकर विधायक पुत्र ने न सिर्फ मंदिर के नियमों की अवहेलना की, बल्कि पुजारी के बेटे उपदेश नाथ के साथ मारपीट भी की।

धार्मिक स्थल पर VIP रौब का प्रदर्शन

रुद्राक्ष शुक्ला ने अपने काफिले के साथ देर रात माता टेकरी मंदिर पहुंचकर पट खोलने की जिद की। जब पुजारी के बेटे उपदेश नाथ ने नियमों का हवाला देकर मना किया, तो विधायक पुत्र ने गाली-गलौच और हाथापाई की। इस दौरान मंदिर की मर्यादा का खुलेआम उल्लंघन हुआ।

जीतू रघुवंशी भी था शामिल, पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले

मामले में शामिल जीतू रघुवंशी नामक युवक पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वही इस पूरे समूह को माता टेकरी मंदिर लेकर गया था। रघुवंशी और विधायक पुत्र की दबंगई ने देवास पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

VIP कल्चर और बत्ती का खुलेआम दुरुपयोग

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब राज्य सरकार ने VIP बत्ती के उपयोग पर सख्त पाबंदी लगाई है, तो फिर विधायक पुत्र की गाड़ी पर लाल-नीली बत्ती कैसे लगी थी? यह काफिला शहर के मुख्य मार्गों से निकला और किसी भी पुलिस अधिकारी ने उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है कि विधायक और उनके पुत्र का रसूख इतना है कि प्रशासन भी खामोश बना रहता है।

FIR दर्ज, लेकिन क्या होगी निष्पक्ष कार्रवाई?

देवास पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है, लेकिन आमजन का सवाल है कि क्या सत्ता के प्रभावशाली लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी या मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा?

Related Articles