क्राइम ब्रांच भोपाल की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 19 पेटियों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 888 पेटियों वाला गोदाम सील

भोपाल में अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा, पूरे नेटवर्क की हो रही गहन जांच

भोपाल। शहर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भोपाल पुलिस द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच भोपाल ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के संगठित रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 19 पेटियों में भरी 176.28 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर, एक कार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं 888 पेटियों से भरे एक गोदाम को सील कर भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच टीम को अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था।

विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अशोका गार्डन क्षेत्र के एकतापुरी मैदान के पास एक काले रंग की कार से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर महिन्द्रा XUV 300 कार को रोका गया।

कार से मिली 19 पेटियां अवैध शराब

कार की तलाशी में पीछे की सीट और डिग्गी से 19 पेटियां अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपी शराब से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या परिवहन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश मीणा (32) निवासी करोंद, रामा अहिरवार (25) निवासी कोटरा सुल्तानाबाद, गजेन्द्र रावत (35) निवासी बजरिया के रूप में हुई।


888 पेटियों वाला गोदाम सील, आबकारी विभाग को सूचना

पूछताछ में आरोपियों ने शराब एकतापुरी सेमरा मैदान स्थित गोदाम से लाने की बात स्वीकार की। मौके पर दबिश देने पर गोदाम में कोई साइन बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर या वैध अभिलेख नहीं पाए गए। गिनती में वहां करीब 888 पेटियां अंग्रेजी शराब व बीयर मिलीं। गंभीर अनियमितताओं के चलते गोदाम को सील कर आबकारी विभाग से परमिट व भौतिक सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है।

डिजिटल लेनदेन की जांच, पूरे रैकेट पर नजर

पुलिस अब व्हाट्सऐप चैट, यूपीआई ट्रांजेक्शन और बैंक डिटेल्स के माध्यम से पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। बिना रजिस्टर्ड व लावारिस वाहनों के इस्तेमाल से तस्करी किए जाने की भी पुष्टि हुई है।

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, शराब, वाहन व मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच जारी है।

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में उनि इरशाद अंसारी, उप निरीक्षक नितिन पटेल, अंकित शर्मा, सहित क्राइम ब्रांच की पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version