Uncategorized

टीटी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 24 घंटे में चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार


बघेलखंड भवन के गोदाम से चोरी हुए 6 गैस सिलेंडर, तेल का डिब्बा और गैस भट्टियाँ बरामद

भोपाल। राजधानी भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 गैस सिलेंडर (05 कमर्शियल व 01 घरेलू), 01 तेल का डिब्बा, और 02 गैस भट्टियाँ सहित लगभग 40,000 रुपए मूल्य का मशरूका बरामद किया है। फरियादी डी.आर. सिंह (67), निवासी सोमिया इन्क्लेव, चूनाभट्टी ने थाना टीटी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बघेलखंड भवन के गोदाम का ताला टूटा हुआ मिला और भीतर रखा सामान चोरी हो गया है। इस पर पुलिस ने धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह दोहर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त की कि तुलसी नगर क्षेत्र में एक युवक चोरी की गैस भट्टी बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनस्वी गव्हाडे उर्फ अक्की उर्फ चॉकलेट (उम्र 21 वर्ष) निवासी झुग्गी नं. 3, अंजली कॉम्प्लेक्स के सामने, तुलसी नगर बताया।

आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 28 अक्टूबर की रात बघेलखंड भवन के गोदाम से चोरी की थी। पुलिस ने उसके घर से चोरी गया सारा सामान बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है, जिसमें उसके खिलाफ टीटी नगर थाने में तीन मामले (457, 380, 334(1) बीएनएस) पहले से दर्ज हैं।

निरीक्षक गौरव सिंह दोहर, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, सहायक उपनिरीक्षक दौलत सिंह मैना, प्रआर रविन्द्र पाल, अनंत सोमवंशी, ऋषिकेश राय, शिशुपाल सैनी, आरक्षक अविनाश भारती, अरविन्द यादव, कपिल कौशिक, धर्मबीर सिंह और गोविन्द प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles